राजनादगांव : छत्तीसगढ़ जिला राजनादगांव के धर्मनगरी डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भण्डारपुर के पंजाब नेशनल बैंक में केसीसी लोन पर 55 लाख रुपयों का हुवा बंदर बाट का बड़ा खुलासा।
डोंगरगढ़ में बैंक घोटाले की शिकायत पर कार्यवाही शुरू, 21 किसानों के खिलाफ हुवा एफआईआर दर्ज। डोंगरगढ़ में पिछले कुछ वर्षों से बैंक केसीसी लोन घोटाला का शिकायत समाजिक संगठन के द्वारा सन 2017 में किया गया था। बताया जा रहा है कि सन 2013 में फर्जी किसानो का दस्तावेज तैयार कराकर बैंक से लगभग 55 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किये गए थे। जिसकी शिकायत पर 21 किसानों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पंजाब नैशनल बैंक में हुए घोटाला की शिकायत सामाजिक संगठन के लोग ने भारतीय रिजर्व बैंक और जिला कलेक्टर सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री से किया गया था। जिसकी जांच की गति कछुवा से भी धीमी चल रही थी। लेकिन अब इसमें तेजी आई है। ग्राम भण्डारपुर के पंजाब नैशनल बैंक के मैनेजर ने डोंगरगढ़ थाने में 21 लोगो के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया गया। बता दे की सन 2013 में तत्कालीन बैंक मैनेजर और फील्ड ऑफिसर सहित दलालों ने मिलकर साजिश और 21किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 55 लाख रुपए निकाले लिए गए थे। वही पुलिस ने 21 किसानों के खिलाफ थाने में एफआईंआर दर्ज हो चुकी है। चौकाने वाली बात यह कि जिन किसानों के नाम से लोन निकाले गए है, उन्हें मालूम ही नहीं।
किसानों को बैंक के द्वारा लोन का नोटिस मिलने पर पूरा मामला का हुवा खुलासा।
रिपोर्ट : सन्नी वर्मा