छत्तीसगढ़ में कोरोना की धीमी पड़ी रफ्तार, महज 361 नए केस, आज इतने लोगों की गई जान…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम हर दिन होती दिख रही है. प्रदेश में आज कुल 361 नए केस मिले हैं. प्रदेश में मौत की संख्या बहुत कम आई है. पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की जान गई है. आज छत्तीसगढ़ में 526 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं. अब कुल एक्टिव केस प्रदेश में 6,720 रह गए हैं.

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बीजापुर में 63 नए केस मिले हैं, तो वहीं सुकमा में 43 नए मरीज मिले हैं. जशपुर में 23, रायपुर में 13, रायगढ़ में 23, दुर्ग में 15 मरीज मिले हैं. जांजगीर में आज सबसे ज्यादा 2 मौतें हुई है. प्रदेश के 25 जिलों में आज एक भी मौत नहीं है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 9 लाख 93 हजार 45 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9 लाख 72 हजार 898 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जबकि अबतक प्रदेश में 13 हजार 427 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में आज 34,131 लोगों का कोरोना जांच किया गया..

देखें जिलेवार आंकड़े-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *