केंद्र सरकार कृषि को बड़ा बिजनेस का रूप देने के लिए किसानों को उपहार देने जा रही है। किसानों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार 15 लाख रुपये मुहैया कराएगी।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए चलाई जा रही इस योजना का लाभ आप भी उठा सकते हैं। केंद्र सरकार किसानों की मदद के लिए, उनकी आय दोगुना करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
पीएम किसान FPO योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को फिलहाल के लिए इंतजार करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी सरकार ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरूआत नहीं की है।
जल्द ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर खोल दी जाएगी, जहां आप आवेदन कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगी।
बस आपको करना होगा ये काम
इस योजना के तहत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी बनानी होगीि इससे किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं खरीदने में भी काफी आसानी होगी।