ढाई-ढाई साल फॉर्मूले को खारिज कर सीएम बघेल ने दिया बयान….जानिए

रायपुर, छत्तीसगढ़। दिल्ली में प्रियंका गांधी और पीएल पुनिया से मुलाकात के बाद सीएम भूपेश बघेल राजधानी लौट आए हैं। चार्टड प्लेन में सीएम बघेल और स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव साथ लौटे हैं।

एयरपोर्ट पर मीडिया के सवाल पर सीएम बघेल ने साफ किया है कि 2+2.. 4 ही तो हा चाहे इसे 1 लाख बार पूछ लो.. ये बदलेगा नहीं। सीएम बघेल ने ढाई-ढाई साल सीएम के फॉर्मूले को सीरे से खारिज कर इसे भाजपा की साजिश करार दिया है। दिल्ली में सीएम बघेल ने प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात के बाद पीएल पुनिया से भी मुलाकात की थी।

बता दें कि सीएम बघेल ने दिल्ली में मीडिया ने ढाई-ढाई साल सीएम को लेकर सवाल किया था। सीएम बघेल ने इस पर मीडिया को हाईकमान से सवाल करने की बात कही थी ।

उन्होंने आग कहा कि सीएम बनाने और हटाने का काम हाईकमान करती है, जहां गठबंधन हो वहां इस तरह की बात होती है, छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की 3 चौथाई बहुमत है।

इसके पहले सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली 10 जनपथ में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है, जाहिर है कि सीएम भूपेश बघेल ने इस बयान से ढाई—ढाई साल वाले किसी भी फॉर्मूले को सिरे से खारिज कर दिया है।

lazy loader image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *