गरियाबंद: जिले के छुरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक युवक ने अपने बुजुर्ग पड़ोसी की टंगिया से हत्या कर दी। हैरानी की बात ये है कि हत्या के बाद बुजुर्ग का कटा हुआ सिर लेकर आरोपी थाने पहुंच गया। युवक के हाथ में कटा हुआ सिर देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक को पड़ोसी से किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। वहीं, विवाद के चलते आरोपी युवक आज टंगिया लेकर पहुंचा और पड़ोसी बुजुर्ग की हत्या कर दी।