खुशखबरी! अगस्त में लाखों किसानों के खाते में भेजे जाएंगे 2 लाख 25 हजार रुपये, जानिए क्या है वजह?

नई दिल्ली. कोरोना काल के इस दौर लाखों किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. बनास डेयरी (Banas milk) ने अपने किसानों को लाखों रुपये को बोनस देने का ऐलान किया है. बनास डेयरी (Banas Dairy ) से जुड़े हर किसान के अकाउंट में लाखों रुपये भेजे जाएंगे. दरअसल, बनासकांठा जिला सहकारी दुग्‍ध संघ (Banas Dairy ) के चेयरमैन शंकरभाई चौधरी ने अपने 5 लाख से अधिक पशु पालक किसानों को 1128 करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है.

अगले महीने खाते में आएंगे पैसे
यह बोनस अगले महीने अगस्त में अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे. देश में यह किसी भी सहकारी डेयरी द्वारा घोषित अबतक का सबसे बड़ा बोनस है.  इस बोनस की रकम हर किसान के अकाउंट में करीब 225,600 रुपये भेजे जाएंगे.

125 करोड़ रुपये के डिबेंचर्स का पेमेंट
बनास डेयरी दुग्‍ध समितियों को 125 करोड़ रुपये के डिबेंचर्स का पेमेंट करेगी. उत्‍तर गुजरात में बनासकांठा जिले के 5.5 लाख दुग्‍ध उत्‍पादक किसानों को 1007 करोड़ रुपये डायेरेक्ट पेमेंट किया जाएगा. वित्‍त वर्ष 2019-20 में बनास डेयरी ने 1144 करोड़ रुपये के बोनस दिया था.

बनास डेयरी का रेवेन्यू 13,000 करोड़ रुपये
वित्‍त वर्ष 2020-21 के दौरान बनास डेयरी का रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़कर करीब 13,000 करोड़ रुपये रहा है. दुग्‍ध और गैर-दुग्‍ध व्‍यवसाय जैसे खाद्य तेल, शहद ने इस बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाई है. डेयरी ने कहा कि हमनें लागत अनुकूल उपायों को अपनाया है और लागत कम करने के लिए अपने खर्चों में कटौती की है. बनास डेयरी अपनी कुल आमदनी का 82.28 फीसदी हिस्‍सा दुग्‍ध उत्‍पादकों को देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *