प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया। यह पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का ये 79वां संस्करण है। पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिन पहले की अद्भुत तस्वीरें, यादगार पल, अब भी मेरी आंखों के सामने हैं। टोक्यो ऑलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलता देखकर मैं ही नहीं, पूरा देश ही रोमांचित हो उठा। पूरे देश ने जैसे अपने इन योद्धाओं से कहा- विजयी भवः, विजयी भवः जब ये खिलाड़ी भारत से गए थे तो मुझे इनसे गप – शप करने का , उनके बारे में जानने और देश को बताने का अवसर मिला था । ये खिलाड़ी , जीवन की अनेक चुनौतियों को पार करते हुए यहाँ पहुंचे हैं । आज उनके पास , आपके प्यार और support की ताकत है – इसलिए , आइए मिलकर अपने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं , उनका हौसला बढ़ाएं । Social Media पर Olympics खिलाड़ियों के support के लिए हमारा Victory Punch Campaign अब शुरू हो चुका है । आप भी अपनी टीम के साथ अपना Victory Punch share करिए , India के लिए cheer करिए।
जो देश के लिए तिरंगा उठाता है उसके सम्मान में , भावनाओं से भर जाना , स्वाभाविक ही है । देशभक्ति की ये भावना , हम सबको जोड़ती है । कल , यानि 26 जुलाई को ‘ कारगिल विजय दिवस ‘ भी है । कारगिल का युद्ध , भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का ऐसा प्रतीक है , जिसे पूरी दुनिया ने देखा है । इस बार ये गौरवशाली दिवस भी ‘ अमृत महोत्सव के बीच में मनाया जाएगा । इसलिए ये और भी खास हो जाता है । मैं चाहूँगा कि आप कारगिल की रोमांचित कर देने वाली गाथा जरुर पढ़ें , कारगिल के वीरों को हम सब नमन करें। इस बार 15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 75 वें साल में प्रवेश कर रहा है । ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों का इंतजार किया , उसके 75 वर्ष होने के हम साक्षी बन रहे हैं । आपको याद होगा , आजादी के 75 साल मनाने के लिए , 12 मार्च को बापू के साबरमती आश्रम से ‘ अमृत महोत्सव ‘ की शुरूआत हुई थी । इसी दिन बापू की दांडी यात्रा को भी पुनर्जीवित किया गया था , तब से , जम्मू – कश्मीर से लेकर पुडुचेरी तक , गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर तक , देश भर में ‘ अमृत महोत्सव ‘ से जुड़े कार्यक्रम चल रहे हैं । ‘
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कितने ही स्वाधीनता सेनानी और महापुरुष हैं , जिन्हें ‘ अमृत महोत्सव में देश याद कर रहा है । सरकार और सामाजिक संगठनों की तरफ से भी लगातार इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । ऐसा ही एक आयोजन इस बार 15 अगस्त को होने जा रहा है , ये एक प्रयास है – राष्ट्रगान से जुड़ा हुआ । सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश है कि इस दिन ज्यादा – से – ज्यादा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गाएं , इसके लिए एक website भी बनाई गई है – rashtragaan.in इस website की मदद से आप राष्ट्रगान गाकर , उसे record कर पाएंगे , इस अभियान से जुड़ पाएंगे । मुझे उम्मीद है , आप इस अनोखी पहल से जरूर जुड़ेंगे।