रायपुर, जिले में जल संरक्षण व संवर्धन के लिए गांवों में तालाबों के निर्माण व गहरीकरण के काम प्राथमिकता से और तेजी से कराए जा रहे है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिले के आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत खमतराई, कलई और फरफौद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य और प्रधानमंत्री आवास निर्माण का निरीक्षण किया। डॉ. सिह ने रोजगार मूलक कार्यो के स्थल पर मजदूरों के लिए सभी आवश्यक सुविधा जैसे छाया, पानी सहित मेडिकल किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और रोजगार सहायकों को दिए है। उन्होंने निर्धारित गोदी की माप पर खुदाई करने व मेट को प्रतिदिन हाजिरी और माप लेने के निर्देश दिये है। डॉ. सिंह ने कहा कि तालाब निर्माण व गहरीकरण के कार्य जल संरक्षण-संवर्धन से संबंधित होने के कारण जिले में प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। जिलें में कूल 353 कार्य तालाब निर्माण व गहरीकरण कार्य प्रगतिरत हैं। वर्तमान में जिले के 408 ग्राम पंचायत मे ये 377 ग्राम पंचायत में कार्य प्रगतिरत है व 76 हजार मजदूर रोजगार मूलक कार्यो में नियोजित हैं।
जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जिले में तालाब निर्माण व गहरीकरण के कार्य तेजी से जारी
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/05/photo-13.05.2019.jpg)
जिला पंचायत के सीईओ ने रोजगार मूलक कार्य स्थलों पर मजदूरो के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश