राजनाँदगाँव छत्तीसगढ़ जिला राजनाँदगाँव मुख्यालय से 90 किमी की दूरी पर ग्राम ठाकुर टोला पर एशिया की सबसे बड़े गुफा मंडीपखोल है, जहाँ हर सााल अक्षय तृतीया बाद के पहले सोमवार को यहां के जमीदारो के द्वारा पूजा, पाठ कर आम लोगो के दर्शन करने लिए खोला जाता है। अपनी प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा विशाल पहाड़ियों, नदियों, वनों से घिरा हुवा है ये मंडीपखोल गुफा।
दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को जंगल के बीहड़ दुर्गम पहाड़ी रास्तो से और एक ही नदी को 16 बार पार कर के यहां पहुचते है। हजारो की संख्या में श्रद्धालु यह दर्शन करने के लिए हर साल पहुचते है। गुफा के अंदर शिव जी की प्राकृतिक रूप से बना हुवा शिवलिंग है जहाँ लोग दर्शन करने के लिए बांस की सीढ़ियों पर चढ़ कर दर्शन करते है। गुफा के अंदर विशालतम जगह है जो अलग अलग गलियों, रास्तो में बटा हुवा है।
राजनाँदगाँव से सन्नी वर्मा की रिपोर्ट ।