रायपुर: मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन में कई मुद्दों की गूंज सुनाई दी। सदन में आज विपक्ष ने एक बार फिर प्रदेश में शराबबंदी का मुद्दा उठाया। भाजपा ने सत्ता पक्ष पर गंगाजल लेकर प्रदेश में शराबबंदी करने की कसम खाने का आरोप लगाया। वहीं, विपक्ष के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर असत्य कथन का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने शराबबंदी के लिए गंगाजल नहीं उठाया था, बल्कि 2500 रुपए में धान खरीदी के लिए गंगाजल उठाया था।
वहीं, शराबबंदी को लेकर अशासकीय संकल्प पर चर्चा करते हुए भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शराब के कारण अपराधिक घटनाएं बढ़ी है। सरकार शराबबंदी करना छोड़ समिति बना दी। इस पपर मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि शराबबंदी के लिए 3 समितियां बनाई है। समिति के सुझाव पर निर्णय लिया जाएगा। समिति के लिए BJP ने विधायकों का नाम ही नहीं दी। सदन में शराबबंदी के अशासकीय संकल्प पर मत विभाजन हुआ, जिसमें पक्ष में 13 और विपक्ष में 58 मत पड़े।
इससे पहले सदन में धर्मांतरण रोकने को लेकर BJP विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा अशासकीय संकल्प पेश किया गया। इसमें में पक्ष में 13 वोट, विपक्ष में 54 वोट पड़े, जिसके बाद BJP विधायकों ने कहा- धर्म की जय हो।