किसानों की चिंता बढ़ी, धान की रोपाई लेट, फसलें सूखने का संकट

छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग सावन में भी बारिश को तरस रहा है। घने काले बादल तो छा रहे हैं, लेकिन बिना बरसे ही विदा हो जा रहे हैं। बारिश नहीं होने से किसानों की भी चिंता बढ़ गई है। संभाग में सबसे कम पानी अभी तक दंतेवाड़ा में बरसा है। बस्तर की जीवनदायिनी कही जाने वाली इंद्रावती नदी में भी जल स्तर घट गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बुधवार को संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

बस्तर संभाग में सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर व नारायणपुर सहित जिले हैं। एक तरफ जहां सुकमा में औसत से 68% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है तो वहीं सुकमा के पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में औसत से 29% कम बारिश हुई है। कम बारिश होने वाले जिलों में कांकेर व बस्तर भी पीछे नहीं है। इन तीनों जिले के लोग अब भी बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। गर्मी और उसम से भी लोग हलकान हो रहे हैं।

किसान बोले – बारिश नहीं हुई तो होगा नुकसान
संभगा के कांकेर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के किसानों की चिंता और बढ़ गई है। किसान रामधर, किशन, नागेंद्र, भोला, बदरू सहित अन्य ने कहा है कि सावन का महीना चल रहा है, लेकिन बारिश होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। यदि अब भी अच्छी बारिश नहीं होती है तो उनकी फसलों को काफी नुकसान हो जाएगा। वैसे भी कम बारिश होने की वजह से किसानों ने रोपाई का काम भी काफी लेट में किया था। हालांकि सुकमा में हुई बारिश के बाद अब किसानों के चेहरे में थोड़ी खुशी नजर जरूर आ रही है।

इन जिलों में हुई इतनी बारिश

जिला कितनी MM हुई कितनी MM होनी प्रतिशत कम/ज्यादा
बस्तर 461.3 630.3 -27
दंतेवाड़ा 474.0 691.8 -29
कांकेर 491.5 673.3 -28
नारायणपुर 670.6 623.6 +8
कोंडागांव 565.9 610.4 -7
बीजापुर 629.8 690.0 -9
सुकमा 1002.8 597.7 +68

आज हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश
मौसम वैज्ञानिक एपी चंद्रा के अनुसार, एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर- पश्चिम मध्यप्रदेश और उसके आसपास स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, अलवर, निम्न दाब का केंद्र, वाराणसी, पटना, मालदा और उसके बाद उत्तर बांग्लादेश होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर बांग्लादेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। 4 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम 15.6 MM से 64.4 MM बारिश होने की संभावना है।

किसानों के लिए एडवाइजरी

  • बड़ी मेड़ों में अगर अरहर की बोनी नहीं हुई हो तो तुरंत बोनी करें।
  • बारिश का पानी खेतों में रोक कर रखा जाए।
  • धान रोपाई का कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करें उसके बाद रोपाई कार्य न करें अथवा एक स्थान पर 3-4 पौधे रोपें।
  • रोपा किए गए खेतों में लगभग 5 से.मी. से अधिक पानी रोककर न रखें
  • जिन किसानों ने अब तक धान की रोपाई का कार्य पूरा नहीं किया है वे प्रमुख जलाशयों से पानी छोड़ने जाने से वे धान की रोपाई का कार्य भी जल्द पूरा कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *