रायपुर : वन्यप्राणी के संबंध में जनजागृति बढ़ाने के उदेश्य से 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया जा रहा है।
वनमंडल रायपुर ने बताया कि 2 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से तेलीबांधा तालाब मरीन डाईव से सायकल रैली निकाली जायेगी। 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसमें कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक के विद्यार्थियों का विषय “वन्यप्राणी संरक्षण का महत्व“ तथा कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए निबंध का विषय “वन्य प्राणी एवं मानव द्वंद- कारण एवं निदान “ रहेगा।
चित्रकला प्रतियोगिता 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिसका विषय “वन्यप्राणी एवं मानव का सहअस्तित्व“ होगा। तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक “वन्य एवं वन्यप्राणी संरक्षण संबंधित“ विषय पर आधारित होगा। इसी तरह राज्य स्तरीय वन्य प्राणी फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित किया जायेगा। ये सभी कार्यक्रम रेंजर एसोसिएशन हाॅल पंडरी रायपुर में आयोजित होगें। तेलीबांधा तालाब मरीन डाईव में 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक प्रतिदिन संध्या 7 से 9 बजे तक चलचित्र प्रदर्शन किया जायेगा।
इन प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार के रूप में 30 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 20 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार रूपये की राशि दी जायेगी। यह कार्यक्रम रेंजर एसोसिएशन हाॅल पंडरी, रायपुर में किया जाएगा। इसका आॅनलाईन आवेदन का वेबसाईट www.cgforest.nic.in ; www.fmisonline.org पर कर सकते है । इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9425232091, 9009242222, 7692966123 या 7587010024 में संपर्क किया जा सकता है।