कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन

रायपुर : विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर द्ववारा आज पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सीवी रमन हाॅल में विद्यार्थियों को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम में उपसंचालक डाॅ. शशी अतुलकर ने अभ्यर्थियों को सफलता के लिए जुनून, एकाग्रता एवं लगन को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एसएससी के 8 क्षेत्रीय कार्यालय है जिनमें रायपुर भी एक है। आयोग द्वारा वर्षभर में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के विषय में जानकारी देने के लिये आयोग के उप संचालक श्री वी.एम.पटवा, सहायक संचालक परीक्षा श्री पी.के यादव, सहायक संचालक,एस.सी.गुप्ता सहायक सचिवालय अधिकारी श्री आजाद कौशिक आमंत्रित किये गये हंै।
आयोग और रोजगार कार्यलय के अधिकारियों ने बताया कि आयोग की परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रतिशत अन्य राज्यों की तुलना में कम है। इसे अधिक बढ़ाये जाने के लिए अभ्यर्थियों को स्कूल लेवल पर ही तैयार किया जाना आवश्यक है। बैठने वाले अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा पत्रिकाओं और समाचार पत्रों एवं आकाशवाणी-दूरदर्शन जैसे माध्यमों से अपने सामान्य ज्ञान,रीजनिंग, गणित, अंगे्रजी, एवं हिन्दी की तैयार कर सकते है। उन्होंने जानकारी दी कि आयोग की परीक्षाओं में साक्षात्कार नहीं लिया जाता है केवल लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाता है। साक्षात्कार के स्थान पर आयोग द्वारा निबंध का अतिरिक्त पेपर जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए कम से कम 10वीं स्तर के गणित एवं अंग्रेजी की तैयारी अच्छे से रखनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. निनाद बोधनकर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *