देहरादून: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर होने के बाद कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है। वहीं, जहां संक्रमण अधिक है उन राज्यों में भी स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के स्कूल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का बड़ा बयान आया है। हालात सुधरने के बाद स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है, लेकिन तीसरी लहर आई तो फिर स्कूलों को बंद किया जा सकता है।
सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने दो अगस्त से स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद से प्रदेश में स्कूल खुल रहे हैं और छात्रों का आना भी शुरू हो गया है। हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा है कि स्कूलों के बंद रहने से छात्रों को नुकसान का समना करना पड़ा है, लेकिन शिक्षक और अभिभावक की ओर से भी राय थी कि स्कूलों को पूरी सुरक्षा के साथ खोला जाना चाहिए।
फिलहाल सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों को खोल दिया है, लेकिन अगर तीसरी लहर की दस्तक होती है तो स्कूलों को फिर से बंद करने का सरकार फैसला ले सकती है।