रायपुर : अन्तराष्ट्रीय वयोवृद्ध दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम के परिसर में शिविर का आयोजन जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ. मीरा बघेल एवं सिविल सर्जन डॉ रवि तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया ।
शिविर की जानकारी देते हुए गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉक्टर विमल किशोर राय ने बताया समाज कल्याण विभाग एवं जिला स्वास्थ्य समिति रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया था इस शिविर में 89 वृद्धजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया । इसमें मुख्य रूप से मधुमेह (शुगर) उच्च रक्तचाप (बीपी) मुख का कैंसर पक्षघात एवं महिलाओं में स्तन कैंसर गलगंड रोग बहरापन मुख स्वास्थ्य की जांच की गई । शिविर में 81 वृद्धजनों का शुगर परीक्षण हुआ जिसमें 12 लोग पॉजिटिव पाए गए वहीं 64 लोगों का उच्च रक्तचाप (बीपी) जांच की गई जिसमें 20 लोग सस्पेक्टेड पाए गए वृद्धजनों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें सलाह दी गई की वह नियमित रूप निकाट के सरकारी अस्पताल में नियमित दवाइयां ले सकते हैं साथ ही फॉलो-अप करने के लिए भी टीम द्वारा नियमित अपडेट किया जाएगा ।
शिविर में डॉ.अजय पाठक, फैजान खान फिजियोथैरेपिस्ट, एनसीडी कंसलटेंट राजू लाल नवरंगे, फाइनेंस एंड लॉजिस्टिक कंसलटेंट मधुसूदन यादव, भूपेंद्र तारक रिहैबिलिटेशन वर्कर, विनोद कुमार लैब टेक्नीशियन, श्रीमती कचरा निषाद, लैब टेक्नीशियन श्रीमती हेमलता साहू, एवं श्रीमती संगीता सुतार स्टाफ नर्स, पलाश साहू डाटा एंट्री ऑपरेटर सतानंद एवं पोषण लाल साहू उपस्थित रहे।