गांधी जी की 150 वीं जयंती को लेकर निकाली गई स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरुकता रैली

रायपुर : राजधानी के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में राष्ट्र्पिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती को लेकर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को संदेश दिया गया। शासकीय नारायण प्रसाद अवस्थीं आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर से छात्रों ने रैली निकालकर आजाद चौक स्थित महात्मा गांधी जयंती जी के प्रतिमा पर माल्यातर्पण किया। इसके बाद रैली को आमापारा से आश्रम रोड होकर महावीर पार्क होते हुए वापस आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर पर समापन किया गया।

आयुर्वेदिक कॉलेज के सेमीनार हॉल में दोपहर ‘‘नो टू प्लास्टिक’’ कैम्पेसन के तहत प्राचार्य डॉ जी.एस. बघेल ने शिक्षकों, बीएएमएस के मेडिकल छात्र-छात्राओं सहित अधिकारियों व कर्मचारियों एवं को पॉलिथीन के उपयोग नहीं करने की शपथ दिलायी। पॉलिथीन के बढ़ते उपयोग से पर्यावरण और स्वास्थ्य के  प्रति होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्लासिटक मुक्त उपयोग करने संकल्प दिलाया गया। शपथ लिया गया कि … मैं शपथ लेता हूं कि मोर रायपुर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में हमेंशा सहयोग करुंगा। वहीं प्लास्टिक से बनी वस्तुओं, थैलों, कैरीबेग आदि का उपयोग नहीं करुंगा और दूसरों को भी प्ररित करुंगा। रायपुर को स्वच्छ सुंदर व प्रदूषण मुक्त बनाने संचालित हर अभियान में सक्रिय रुप से हिस्सा लूंगा।
शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अरुणा ओझा ने बताया, आयुर्वेदिक कॉलेज और अस्पसताल परिसर में स्वच्छता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत यात्रा, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता रैली, स्वास्थ्य मेला, स्वच्छता अभियान पखवाड़ा, फोटो प्रदर्शनी तथा कुष्ठ् रोग के संबंध में जागरूकता अभियान आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। लोगों में आयुर्वे‍द के प्रति जागरुकता लाने अगस्त माह में आयोजित स्वास्थ्य मेला के अंतर्गत अस्पंताल में आने वाले मरीजों का निःशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड सूगर बी.एम.डी. जांच की गयी तथा चिकित्सकीय परार्मश दिया गया। कॉलेज परिसर में औषधिय पौधों का रोपण कर सितंबर माह के दूसरे पखवाड़े में 16 से 30 सितंबर 2019 तक स्वच्छता अभियान पखवाड़ा चलाया गया जिसके अंतर्गत चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई, रंगरोगण तथा रैली का आयोजन किया गया। योगा वेलनेस सेंटर में एल.सी.डी. प्रोजेक्टर के माध्यम से आम जनता एवं छात्र-छात्राओं को डॉ अरूणा ओझा द्वारा कुष्ठ के लक्षण, बचाव एवं भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *