रायपुर।छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस के 112 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 4 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. वहीं प्रदेश में आज 185 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत है. छत्तीसगढ़ में 9 लाख 88 हजार 189 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 1 हजार 623 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 544 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 42 हजार 34 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
देखें जिलेवार आंकड़े-