रायपुर। देश के प्रमुख राष्ट्रीय पर्वों में से एक है स्वतंत्रता दिवस. हर साल 15 अगस्त को देश आजादी मिलने का जश्न मनाता है. ये दिन होता है उन वीरों को याद करने का, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने को अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. हम ये कभी नहीं भूल सकते कि आजादी पाने को लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई. उस समय में लोगों के खून में उबाल लाने का काम करते थे नारे. इसी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने तिरंगा फहराने वाले मुख्य अतिथियों की सूची भी जारी की है.
रविवार को देश स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, जिसे लेकर सारी तैयारियां तेज हो गई हैं. प्रदेश में भी समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार इस बार का स्वतंत्रता दिवस सादगी के साथ मनाने जा रही है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों की सूची भी जारी कर दी है, जिसके मुताबिक रायपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कबीरधाम में तिरंगा झंडा फहराएंगे.