रायपुर : ‘राजीव के सपनों का भारत’ विषय पर राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन : छत्तीसगढ़ युवा आयोग विजेता प्रतिभागियों कोे देगा नगद पुरस्कार राशि

युवा आयोग की ई-मेल आईडी पर 31 अगस्त तक भेज सकेंगे निबंध

कार्यालय में निबंध जमा कराने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर

रायपुर, 19 अगस्त 2021

छत्तीसगढ़ युवा आयोग द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर ‘राजीव के सपनों का भारत’ विषय पर प्रदेश स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 2 वर्गों में आयोजित होगी। स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए निबंध लेखन की उक्त प्रतियोगिता में शब्द सीमा अधिकतम एक हजार तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं एवं ओपन वर्ग के प्रतिभागियों के लिए अधिकतम शब्द सीमा 1500 शब्द निर्धारित की गई है। निबंध ए-4 साईज पेपर में हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में लिखना होगा।
युवा आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाविद्यालयीन एवं ओपन वर्ग के प्रतिभागियों के लिए प्रथम पुरस्कार राशि 31 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपए एवं तृतीय पुरस्कार राशि 11 हजार रूपए है। इसी तरह स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपए का होगा। निबंध प्रतियोगिता के संबंध में पूछताछ मोबाइल नम्बर 94060-51277 तथा कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक- 0771-2263070, 2263071 पर की जा सकती है। निबंध लेखन की तिथि 20 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक निर्धारित है। निबंध 10 सितम्बर 2021 तक छत्तीसगढ़ युवा आयोग कार्यालय, सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम (पिच-2) साईंस कॉलेज मैदान परिसर, पिन कोड- 492010 में जमा किया जाना है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त निबंध स्वीकार नहीं होंगे। प्रतिभागी अपना निबंधन ई-मेल info@cgyuvaayog.com पर 31 अगस्त 2021 शाम तक भेजा जा सकता है। निर्णायक समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *