रायपुर। इन दिनों कई तरह की समस्याओं और मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बना रही छत्तीसगढ़ की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए यह राहत भरी खबर है, कि उनके विभाग के अफसर अब उन्हें पोषण ऐप्प मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टाल करने के लिए दबाव नही बना सकेंगे। क्योंकि विभागीय मंत्री अनिला भेड़िया ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा दबाव बनाना उचित नही है, क्योंकि बहुत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल का वितरण ही नही किया जा सका है।
इस खबर में विस्तार से बताया गया था कि इस प्रकार के दबाव के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किस-किस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद मंत्री श्रीमती भेड़िया ने कहा है कि दरअसल यह केंद्र की योजना थी, लेकिन योजना के मुताबिक पर्याप्त फंड नही मिला, इसलिए सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल का वितरण नही किया जा सका। ऐसे में दबाव बनाना उचित नही है। उन्होंने साफ कहा है कि मोबाइल में ऐप्प डाउनलोड करने संबंधी आदेश को शिथिल कर दिया गया है, क्योंकि इस न्यायालय का भी निर्देश आ चुका है। एक सवाल के जवाब में श्रीमती भेड़िया ने यह भी कहा है कि जिन-जिन परियोजना अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं, उनके खिलाफ जांच कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी। जिन शिकायतों की जांच हो चुकी है, उस पर कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। गौरतलब है कि गत दिनों राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ परियोजना की CDPO नीरू सिंह को लेकर कार्यकर्ताओं के लामबंद होने की खबर चर्चा में थी। जानकारी मिली है कि नीरू सिंह पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने भी शासन को अनुशंसा भेज दी है। लेकिन कार्रवाई लंबित है। मंत्री श्रीमती भेड़िया के बयान के बाद यह भी साफ हो गया है कि ऐसे शिकायत वाले अफसरों पर अब बारी-बारी से गाज गिरना भी तय है