रायपुर : प्रदेशभर में गांधी जयंती के अवसर पर प्लास्टिक और कुपोषण मुक्त सहित स्वास्थ्य से जुड़े कई मुददों को राज्य सरकार ने जन आंदोलन के रुप में शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में राजधानी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर को भी साफ-सुथरा रखने के लिए अधिकारी व कर्मचारियों ने भी संकल्प लिया ।
इस वर्ष 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जी के 150वी जयंती को सार्थक बनाने के लिए पर्यावरण और सेहत से जुड़े जागरुकता लाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायपुर के प्रांगण में वृक्षारोपण एवं कर्मचारियों ने साफ-सफाई किया । वहीं कर्मचारियों व अधिकारियों ने कार्यालय परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए शपथ लिया । सीएमएचओ डॉ. श्रीमती मीरा बघेल और छत्तीसगढ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष ओ.पी. शर्मा के नेतृत्व में कार्यालय के कर्मचारियों ने श्रमदान कर परिसर का साफ-सफाई किया गया। इस अवसर पर शपथ लिया गया कि अपने कार्यालय के साथ-साथ, अस्पतालों एवं सार्वजनिक स्थानों अपने निवास के आस-पास साफ-सफाई करेंगे तथा अपने पड़ोसियों को भी साफ-सफाई के लिए प्रेरित करेंगे । वहीं सप्ताह में 2 घण्टे श्रमदान कर कार्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देंगे। साथ ही किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ जैसे शराब, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाखू इत्यादि का सेवन स्वयं और दूसरों को नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। गांधी जयंती के मौके पर शासकीय कुष्ठधाम पंडरी में आयोजित जागरुकता रैली में रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा, डॉ अजय पाठक, डॉ एमआर कुर्रे सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ एस.के. सिन्हा, डॉ अनिल कुमार परसाई, डॉ स्मृति देवांगन, डॉ संजीव वोहरा, डॉ प्रणव वर्मा, डी.के. बंजारे, सुश्री रंजना पैकरा, प्रदीप बोगी, एस.एस. सोनी व डी.के. दानी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।