धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रहने वाले 15 साल के बालक ईशान गोस्वामी ने योग में नया विश्वकीर्तिमान बनाया है. केंद्रिय विद्यालय में कक्षा दसवीं के छात्र ईशान 3 साल से योगाभ्यास कर रहे है. बीते 21 जून को विश्व योग दिवस पर उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया है और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. ईशान की इस उपलब्धि से न सिर्फ धमतरी और छत्तीसगढ़ का बल्कि भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन हुआ है. ईशान ने 7 मिनट 26 सेकंड तक काकासन किया, जो पिछले रिकॉर्ड 4 मिनट 24 सेकंड से लगभग दोगुना है.
महर्षि महेश योगी की संस्था दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट हर साल इस तरह की प्रतियोगिता करवाता है. ये संस्था भारत के साथ विश्व के कई अन्य देशों में भी है. ईशान ने बताया कि जब उसे इस कॉम्पीटीशन के बारे में पता चला तो उसने इसमें भाग लेने का फैसला किया और अभ्यास शुरू कर दिया. कोरोना के कारण इस साल ये प्रतियागिता वर्चुअली आयोजित की गई और वीडियो मंगवाया गया. इशान ने भी 7 मिनट 26 सेकंड तक काकासन किया और उसका वीडियो भेजा, जो पिछले रिकार्ड से कही ज्यादा समय तक का था. अब ये नया विश्व रिकॉर्ड है और ईशान के नाम पर है.
ईशान गोस्वामी dhamatari के ही रहने वाले हैं. केंद्रिय विद्यालय में कक्षा 10वीं के छात्र है. इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने में ईशान के शिक्षकों की भी बड़ी भूमिका रही है. ईशान के पिता और पेशे से वकील तल्लीन पुरी गोस्वामी ने बताया कि ईशान ने अपने दादा से योग सीखना शुरू किया. करीब 3 साल से वो योग का अभ्यास कर रहा है. तल्लीन ने कहा कि बेटे की इस अहम उपलब्धि से परिवार का मान बढा है. ईशान के नाम विश्वकीर्तिमान होने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि भी गोरवान्वित महसूस कर रहे है. धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा है कि ईशान को और आगे बढ़ाने के लिए जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी वो खुद सामने आकर करेंगी.