रायपुर : शौक को व्यवयाय बना अपने सपनों को किया पूरा : अंत्यावसायी विकास समिति की मदद से युवा शुरू कर रहे हैं खुद का व्यवसाय

रायपुर, 7 सितम्बर 2021

कुलेश्वर साहू आज अपने मनपसंद काम को व्यवसाय बना कर अपने सपनों को पूरा कर पा रहे हैं। प्रारंभ से ही फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं मोबाईल रिपेयरिंग के काम को व्यवसाय बनाने का सपना देखने वाले श्री साहू आज अपने अंचल में अपनी विशेष पहचान बना चुके हैं। उनके इस सपने को पूरा किया अंत्यावसायी विकास समिति द्वारा मिले ऋण ने। आज वह इस काम से अपने परिवार का भरण-पोषण करने के अलावा अपने गांव में पक्का मकान बनाने का सपना भी पूरा कर लिया है।
बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड के रहने वाले श्री कुलेश्वर साहू बी.ए. तक की पढ़ाई कर चुके है। उन्होंने बताया कि उनके घर की आमदनी इतनी अच्छी नहीं थी कि उन्हें कारोबार बढ़ाने के लिए घर से मदद मिल सके। संयुक्त परिवार मे रहने वाले श्री कुलेश्वर के यहां केवल तीन एकड़ कृषि भूमि है। इस बीच उन्होंने पिछड़े वर्गों के युवाओं के स्वरोजगार के लिए ऋण हेतु आवेदन किया। उनके अपने काम के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए अंत्यावसायी विकास समिति द्वारा 3 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। इस राशि से उन्होंने फोटो स्टुडियो एवं वीडियो शूटिंग का व्यवसाय प्रारंभ किया। अपने लगन और मेहनत के बूते उनका कारोबार बढ़ने लगा और ज्यादा आमदनी होने लगी। अपने इस काम से उसे हर महीने 15 हजार रूपए तक की आमदनी हो जाती है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में काम कम हो गया था, अब फिर तेजी आने लगी है। आज वह फोटो फ्रेमिंग, एलबम डिजायनिंग, मोबाईल मरम्मत आदि कामों से अपनी एक अलग पहचान बना चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *