रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के ब्यूरोक्रेसी में रविवार को बड़ा बदलाव हुआ. सरकार ने 21 IAS अधिकारियों के प्रभाव में बदलाव किया. सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश कर दिया गया है. ACS सुब्रत साहू को PHE विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसी तरह सिद्धार्थ परदेशी को खनिज साधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. डॉ कमलप्रीत सिंह को मिशन संचालक समग्र शिक्षा के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.
इसी तरह मनोज कुमार पिंगुआ, डॉ. एम. गीता, अमृत कुमार खलको, अविनाश चंपावत, प्रसन्ना आर, अंबलग्न पी, धनंजय देवांगन, नीलम नामदेव एक्का, एलेक्स पॉल मेनन, भुवनेश यादव, राजेश सिंह राणा, चंदन संजय त्रिपाठी, तुलिका प्रजापति, नरेंद्र दुग्गा, अभिजीत सिंह, रणबीर शर्मा, सुधाकर खलको, जगदीश सोनकर, ऋतुराज रघुवंशी के प्रभाव में भी किया गया बदलाव कर दिया गया है.
पुलिस विभाग में भी तबादला