Vishwakarma Puja: शख्स ने पूरे विधि-विधान से करवाई अवैध हथियारों की विश्वकर्मा पूजा, पंड़ित जी ने पढ़े मंत्र, फिर हुआ गिरफ्तार

झारखंड (Jharkhand) के बगहा से विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma puja) के मौके पर खुलेआम अवैध हथियारों (Illegal Arms) की खुलेआम पूजा करने का मामला सामने आया है. जहां एक शख्स बड़ी शान से लाइसेंसी हथियार के साथ-साथ अवैध आर्म्स की पूजा कर रहा है. इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Photo Viral) हो रहा है. फोटो में एक पंड़ित पूजा कर रहा है और शख्स अपनी गाड़ी और हथियार लेकर साथ बैठा है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

जिस शख्स को ये वायरल फोटो बताया जा रहा है, उसका नाम सिप्पु सिंह बताया जा रहा है. आरोपी पंडित के साथ गाड़ी और सारे हथियारों की पूजा करवा रहा था. इस दौरान किसी ने शख्स की शिकायत पुलिस में कर दी. जिसके बाद मामले में एसपी किरण कुमार जाधव (SP Kiran Kumar Jadhav) ने तुरंत धनहा थाना को कार्रवाई का आदेश दिया.

लाइसेंसी हथियार की आड़ में रखे अवैध आर्म्स

एसपी के आदेश के बाद धनहा पुलिस (Danha Police) टीम ने फौरन छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि आरोपी के पास एक आर्म्स का लाइसेंस है, लेकिन इसके आड़ में अवैध आर्म्स रखने की बात सामने आ रही है. शख्स ने विश्वकर्मा पूजा के मौके पर गाड़ी और अपने कई हथियारों की खुलेआम पूजा करवाई. जबकि, हथियारों के किसी भी प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक है.

पुलिस ने बरामद किए वायरल हथियार

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सिप्पु सिंह के घर से फोटो में वायरल हथियार बरामद कर लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उससे इन हथियारों के बारे में पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने एक आर्म्स का लाइसेंस तो दिखाया लेकिन बाकि के हथियारों के बारे में कुछ नहीं बता पया. पुलिस बाकी के हथियारों के बारे में भी जानकारी निकाल रही है. पुलिस जांच के बाद आरोपी के आर्म्स लाईसेंस को रद्द करने के लिए अनुशंसा भी करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *