राजनांदगांव. भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व परिवहन मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया (Rajinderpal Singh Bhatia) ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रजिंदरपाल सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल, खुदकुशी (Suicide) के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छुरिया थाना क्षेत्र का पूरा मामला है. राजनांदगांव जिले की खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से रजिंदरपाल सिंह भाटिया तीन बार विधायक रहे. रमन सरकार के पहले कार्यकाल में रजिंदरपाल सिंह भाटिया को मंत्री पद दिया गया था. बाद में उन्हें मंत्री पद से हटाया गया और सीएसआईडीसी के चेयरमैन बना दिया गया था.
साल 2003 में रजिंदरपाल सिंह भाटिया को बीजेपी ने टिकट दिया और वे विधायक बने. इसके साथ ही उन्हें मंत्री पद भी मिला. हालांकि 2008 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. साल 2013 में भी भाटिका को पार्टी ने टिकट नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें दूसरा ही स्थान मिला