बलात्कारी घूम रहे खुलेआम …पीड़िता ने उठाई न्याय की आवाज

दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी में 28 जुलाई 2021 को एक 39 वर्षीय पीड़िता ने अंजोरा चौकी पहुंच नाम दर्ज शिकायत लिखाई है की उसके साथ 5 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया, जिनके नाम पीड़िता द्वारा 164 के बयान के मुताबिक मुख्य आरोपी के तौर पर :-
1.नंदू निषाद (निवासी, जामगांव। तथा अन्य
2. डोकेश साहू ( निवासी, अचानकपुर)
3. मेघनाथ ठाकुर ( निवासी, अमलेश्वर, रायपुर)
4. सोनू ( निवासी, अचानकपुर)
व 5. परसू (निवासी, अचानकपुर)

लोगों की शिकायत करते हुए यह बताया कि उक्त पांचों ही आरोपियों के द्वारा उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया है, इन्होंने अंजोरा चौकी स्थित महामारा घाट के समीप दुष्कर्म को अंजाम दिया। गौरतलब हो कि पीड़ित महिला शरीर से विकलांग है जिसका फायदा आरोपियों द्वारा उठाते हुए उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने कहा है कि शिकायत उपरांत आज दिनांक तक दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिससे वाह बेहद ही हताश है तथा न्याय की आस लिए बैठी पीड़िता ने इस मामले को थक हार कर उच्च न्यायालय बिलासपुर का भी दरवाजा खटखटाया है। तो वहीं इस मामले को लेकर अंजोरा चौकी प्रभारी श्री देव शरण सिंह ने बताया है कि मामला पुलिस विवेचना में है विवेचना उपरांत ही आरोपीगणों की गिरफ्तारी संभव हो सकेगी।

बहरहाल मामले को तकरीबन ढाई माह बीत जाने उपरांत भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जो कि इस पूरे मामले में अवश्य ही एक सवाल खड़े करता है। देखने वाली बात यह होगी कि पीड़ित विकलांग महिला को कब तक दोषियों को गिरफ्तार कर न्याय मिल पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *