साल का सितंबर महीने आधे से ज्यादा बीत चुका है और अब अक्टूबर के आगमन में सिर्फ 10 दिन बचे हैं. यह महीना भी छुट्टियां वाला महीना रहा है और इस वजह से रविवार के अलावा भी कई बार बैंक का काम प्रभावित रहा है. अभी सितंबर महीने को पूरा होने में सिर्फ 10 दिन बाकी है, लेकिन इन 10 दिन में भी 4 दिन बैंक का कार्य प्रभावित रहेगा. यानी करीब 4 दिन तक बैंकों में छुट्टी रहने वाली है.
ऐसे में अगर आपको आने वाले दिनों में बैंक में कुछ काम करवाना है तो आपको छुट्टियों के हिसाब से प्लान करना होगा. दरअसल, ये छुट्टियां देश के अलग-अलग राज्यों के आधार पर हैं, ऐसे में हो सकता है कि आपके राज्यों में रविवार, शनिवार के अलावा कोई अवकाश ना हो. आइए जानते हैं कि अगले 10 दिन में कहां और कब बैंक बंद रहेंगे…
कब आएंगी एक्सट्रा छुट्टी?
कल यानी 19 सितंबर को भी रविवार की वजह से बैंक बंद थे. इसके बाद 20 सितंबर यानी आज भी कुछ जगह छुट्टी है. सोमवार को गंगटोक में इंद्राज यात्रा के अवसर पर बैंकों के कामकाज बंद रहेगा. इसके अलावा 21 सितंबर यानी मंगलवार को तिरुवनंतपुर और कोच्चि में श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, उत्तर भारत में सोमवार और मंगलवार को बैंकों का कार्य चालू रहेगा.
शनिवार और रविवार को है छुट्टी
इसके अलावा 25 और 26 सितंबर को भी बैंकों में अवकाश रहेगा. दरअसल, 25 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से छुट्टी है जबकि 26 सितंबर को रविवार की वजह से छुट्टी है.
सितंबर में कितनी मिली छुट्टियां?
सितंबर के शुरुआत में ही ऐलान कर दिया गया था कि इस महीने करीब 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं यानी एक तिहाई महीने में छुट्टियां रहेंगी.
वहीं, अगर अक्टूबर की बात करें तो इस महीने कुल सात दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 13 अक्टूबर (महाअष्टमी), 15 अक्टूबर (दशहरा), 18 अक्टूबर (ईद-ए-मिलान) आदि का अवकाश रहेगा.