मुंगेली. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले (Mungeli) के लोरमी इलाके में एक अजीब घटना देखने को मिली. इस घटना को किसी चमत्कार (Miracle) से कम नहीं माना जा रहा है. यहां 55 वर्षीय एक महिला का पैर फिसलने से वो रहन नदी के तेज बहाव में बह गई. बारिश होने के कारण नदी में पानी का बहाव काफी तेज था. महिला लगभग पांच घंटे तक नदी में बहती रही. इस दौरान वह करीब 20 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में पहुंच गई. पुलिस ने आसपास के गांवों में अलर्ट भी करा दिया। महिला को नदी में बहते देखकर लोगों को लगा कि उसकी मौत हो चुकी है। लेकिन तीन बहादुर बच्चे लहरों का सामना करते हुये महिला तक पहुंचे और बचा लिया.
यह पूरी घटना लोरमी इलाके के धौराभाट गांव की है. वहां सोमवार को सुबह 55 साल की महिला कुमारी बाई का पैर फिसलने से वो रहन नदी के तेज बहाव में बहने लगी. वहां से दूर चंदली गांव में भी लोगों ने महिला को पानी में बहते देखा. उन्होंने लालपुर पुलिस को नदी में लाश बहने की सूचना दी. उसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसने नदी के किनारे के गांवों में एलर्ट जारी किया. इसी बीच बैगाकापा गांव के तीन बहादुर बच्चों ने जब महिला को बहते देखा तो उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना उसे बचाने नदी में कूद गये. बच्चे नदी में बहती हुई महिला को बाहर निकाल लाये. उस समय तक महिला की सांसें चल रही थी.