मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक 21 साल की लड़की की आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा है, असल में उसके गांव के कुछ लोगों ने उसका और उसके भाई का अपहरण कर लिया, उनकी पिटाई की और फिर उसकी आंखों में तेजाब जैसा रसायन डाल दिया।
पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती महिला को अब रीवा के एक मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है।
पन्ना जिले के बरौहा गांव की रहने वाली महिला ने मीडिया को बताया कि कल गांव के कुछ लोगों ने उसे और उसके भाई को इस शक में अगवा कर लिया था कि उन्होंने गांव की एक लड़की को एक आदमी के साथ भगाने में मदद की थी।
उन्हें अगवा करने के बाद आरोपी कथित तौर पर उन्हें जंगल के एक इलाके में ले गए और उनके साथ मारपीट की उन्होंने महिला को भी प्रताड़ित किया और विरोध करने पर उसकी दोनों आंखों में तेजाब जैसा केमिकल डालकर रगड़ दिया।
लड़की ने संवाददाताओं से कहा, “उन्होंने मुझे और मेरे भाई को बेरहमी से पीटा। बाद में उनमें से एक ने मुझ पर तेजाब से हमला किया। बाद में उन्होंने हमें गांव में फेंक दिया और फरार हो गए।”