छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी में JE समेत 238 पदों पर निकली भर्ती, 29 से करें आवेदन

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए राहत भरी खबर है.  छत्तीसगढ़ राज्य पावर विद्युत होल्डिंग कंपनी में अलग-अलग पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन में जूनियर इंजीनियर (JE) और डाटा इंट्री ऑपरेटर समेत कई रिक्त पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए 29 सितंबर से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in पर जाकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

 

सीएसपीएचसीएल (CSPHCL) की ओर से जारी किया गए विज्ञापन में सीएसपीडीसीएल (CSPDCL), सीएसपीजीसीएल (CSPGCL), सीएसपीटीसीएल (CSPTCL) के लिए अलग-अलग ब्रांच से आवेदन मंगाए गए हैं. इसमें जूनियर इंजीनियर के लिए सीएसपीडीसीएल में अलग-अलग ब्रांच से 193 पोस्ट, सीएसपीजीसीएल से अलग-अलग ब्रांच से 62 पोस्ट, सीएसपीटीसीएल में 12 पदों के अलावा तीनों कंपनियों में सिविल ब्रांच से 40 पोस्ट निकाले गए हैं.

इन पदों पर भी भर्ती
कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन में उक्त पदों के अलावा डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए सीएसपीडीसीएल में 50 पदों, सीएसपीजीसीएल में 68 पोस्ट और सीएसपीटीसीएल में 44 पोस्ट निकाले गए हैं. इसके अलावा तीनों कंपनियों में एकमुश्त 238 पोस्ट निकाले गए हैं. बता दें कि लंबे समय से इन पदों पर भर्ती का इंतजार था. इन पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी उम्मीदवारों को प्राथमिकता भी दी जाएगी. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए ये एक बेहतर मौके के रूप में देखा जा रहा है.

लाइनमैन के पदों पर भी भर्ती
बता दें कि राज्य की बिजली कंपनियों में लाइनमैन के पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा की जा रही है. लाइनमैन के 3000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह से ही शुरू हो चुकी है. पहले लाइनमैन के 1500 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था, जिसे बढ़ाकर तीन हजार कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *