ये कैसा मास्टर : टेबल में सजा था चखना और मुर्गा, नीचे फर्श पर नशे में टल्ली थे मास्टर जी

कोरबा. स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है. मगर कुछ शिक्षकों की हरकत शिक्षा के मंदिर के आदर्शों को तार-तार कर देती हैं. कोरबा (Korba) में कुछ इसी तरह की घटना सोशल मीडिया में वायरल हुई है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा शख्स जिले के ग्राम पंचायत कारीमाटी प्राथमिक शाला का प्रधान पाठक है. स्कूल में पढ़ाने के बजाय शिक्षक टेबल में शराब मुर्गा सजा पार्टी कर रहा था. शिक्षक इस कदर नशे में धुत है कि वह जमीन पर ही लोट गया है.

इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान प्रधान पाठक ही शराब के नशे में सोता पाया गया. शासकीय स्कूलों की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार अपने कर्तव्यों का परिपालन बखूबी रूप से कर रही है , पर स्कूल की व्यवस्था को संभालने वाले जिम्मेदार अध्यापक ही ऐसी करनी को अंजाम दे रहे है जिससे राज्य सरकार की व्यवस्था ही चरमरा रही है.

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
शुक्रवार को एक शासकीय स्कूल में शराबखोरी का मामला सामने आया. आए दिन शराब के नशे में स्कूल जाने वाले शिक्षकों की जानकारी मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन को हो रही है. अब ग्राम पंचायत कारीमाटी के प्रधान पाठक ही शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे गए. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी शासकीय स्कूल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. बताया जा रहा है कि प्रधान पाठक शराब के नशे में इतने मदहोश थे कि अपने कक्ष में सोने के दौरान लघुशंका कर बैठे. इतना ही नहीं स्कूल के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर तक करना उनके लिए दूभर हो गया था.

स्कूल में बच्चे अपने आप ही पढ़ाई का कार्य कर रहे थे. सरकार शासकीय स्कूलों के शिक्षकों को सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास करती आ रही है. पर कुछ शिक्षकों के कारण सरकारी स्कूल बदनाम हो जाता है. ऐसे शिक्षकों के कारण अन्य शिक्षक भी संदेह के घेरे में आ रहे है. इस मामले में कलेक्टर रानू साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *