वर्ल्ड लीडर PM Modi के भव्य स्वागत की तैयारी, एयरपोर्ट पहुंचे कई राज्यों के कलाकार

दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर कई राज्यों के कलाकार परफॉर्मेंस करेंगे. ये कलाकार पंजाब और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से एयरपोर्ट पहुंचे हैं

दक्षिण चीन सागर से लेकर हिंद और प्रशांत महासागर तक चीन ने समुद्रों के साथ जो छेड़छाड़ की है. दूसरे मुल्कों की जमीन कब्जाने के लिए नकली द्वीप तक बना डाले हैं, उन हरकतों का बिना नाम लिए पीएम मोदी ने समुद्र के रास्ते ड्रैगन पर अटैक किया.

अफगानिस्तान में तालिबान को बैठाकर पाकिस्तान किन मंसूबों को पूरा करना चाहता है इसका खतरा पीएम मोदी ने यूएन के मंच से दुनिया को बता दिया है. पीएम मोदी का दूसरा बड़ा प्रहार एशिया पैसिफिक में विस्तारवादी सोच रखने वाले मुल्क के ऊपर था.

संयुक्त राष्ट्र में सबकी नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर थी और उनसे सबसे ज्यादा उम्मीद थी कि वो आतंकवाद के खिलाफ UN के मंच से प्रहार करेंगे. प्रधानमंत्री ने उम्मीद से एक कदम आगे चलकर आतंकवाद और आतंकवाद के पनाहगारों को दुनिया के सामने एक्सपोज किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. सिर्फ 22 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए चीनी विस्तारवाद और पाकिस्तानी आतंकवाद पर करारा प्रहार किया. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने भारत को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वालों से लेकर यूनाइटेड नेशंस तक को आइना दिखाया. UN में प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद चीन-पाकिस्तान और तालिबान की बोलती बंद हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *