रायपुर. छत्तीसगढ़ में कथित PDS (पब्लिक डिस्ट्रिब्युशन सिस्टम) स्कैम को लेकर पूर्व सीएम और भाजपा उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कांग्रेस की भूपेश बेघल सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. रमन सिंह का आरोप है कि बघेल सरकार अदालत में इस केस को कमजोर करके पीडीएस घोटाले में शामिल दो आईएएस अधिकारी नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर IAS अनिल कुमार तुजेजा और पूर्व चेयरमैन अलोक शुकला को बचाने की कोशिश कर रही है. राम सिंह ने कहा कि जब तक मामला कोर्ट में है, राज्य सरकार को दोनों अफसरों को उनके पद से हटा देना चाहिए.
गौरतलब है कि मंगलवार को एक अखबार में छपी रिपोर्ट में दावा किया गया कि पीडीएस घोटाले मामले में ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करने के जरिए सूचना दी कि छत्तीसढ़ के मुख्यमंत्री, मामले की जांच कर रही एसआईटी के कुछ अधिकारी और एक उच्च स्तर के न्यायिक अधिकारी ने पीडीएस स्कैम में फंसे दोनों अधिकारियों को बचाने के लिए केस को कमजोर करने की कोशिश की. इस रिपोर्ट ने कुछ ही देर में राज्य की राजनीति में हलचल मचा. इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई आरोप लगाए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रमन सिंह ने कहा कि यह बेहद साफ है कि इस मामले में कांग्रेस ने कई गलतियां की. जब हमारी सरकार के दौरान चार्जशीट दाखिल हो चुकी थी, उसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने मामले में नई एसआईटी जांच का आदेश दिया. रमन सिंह ने आगे कहा कि पहले जिन दो अधिकारियों को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करते हुए जेल भिजवाने की मांग की थी, अब सत्ता में आने के बाद उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है.