मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान – बदलाव की बात अब खुल गई है, पहले नहीं खुली थी…

रायपुर। 15 विधायकों के दिल्ली जाने के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बदलाव की बात अब खुल गई है, जो पहले नहीं खुली थी। उन्होंने कहा है कि भले वे कह रहे हैं कि विकास की बात करने गए हैं, लेकिन विकास कार्य दिखाने वाले कार्यक्रम तो मुख्यमंत्री तय करते हैं। गौरतलब है कि आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों के दिल्ली रवानगी की खबर है। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि वे पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे। हालांकि विधायकों के द्वारा इस प्रवास का कारण निजी कार्य बताया गया है। इधर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने 15 विधायकों के दिल्ली रवानगी की खबर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हम सब जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में क्या चर्चाएं चल रही है। बदलाव की बात अब खुल गई है, पहले यह बात खुली नहीं थी। भले ही वो कह रहे हैं कहि विकास की बात करने गए हैं। विकास कार्य दिखाने के लिए ये कार्यक्रम तय मुख्यमंत्री करते हैं। मुख्यमंत्री के उपर जाकर कोई आमंत्रण दें, तो आलाकमान कहेंगे कि मैं मुख्यमंत्री से बात करता हूं। इस मामले पर कुछ देर पहले सिंहदेव ने यह भी कहा था कि यह प्रजातंत्र है और कांग्रेस पार्टी खुला मंच देती है सबको, अपनी बात रखने का। यदि वे राहुल गांधी से मिलने का समय मांगते हैं, तो मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *