इस नवरात्र भी बंद रहेगा दंतेश्वरी मंदिर, घर बैठे श्रद्धालु कर सकेंगे मां के आनलाइन दर्शन

जगदलपुर । इस नवरात्र भी बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में स्थित आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर का पट रहेगा बंद। कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने बैठक में तय किया कि इस साल भी मंदिर का पट बंद रहेगा। पिछले 2 सालों में यह चौथी नवरात्रि होगी जब मां दंतेश्वरी के दर्शन करने भक्त मंदिर नहीं जा पाएंगे। मंदिर समिति ने बताया कि इस साल 4100 ज्योति ही जलेंगी, जबकि हर साल 12 हजार से ज्यादा ज्योति जलती थीं। मंदिर के प्रमुख पुजारी हरेंद्रनाथ ने बताया कि, नवरात्र के दिनों में केवल मंदिर के पुजारी व सेवादार ही माता की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करेंगे। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि, आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए इस बार पद यात्रा नहीं की जाएगी। सभी भक्तजनों, श्रद्धालुओं को घर बैठे ही माता की आरती, ज्योति कलश का लाइव दर्शन कराएंगे। जिला मुख्यालय में स्थित जय स्तंभ चौक में भी प्रोजेक्टर लगाया गया है, ताकि भक्त सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव दर्शन देख सकें। ऑनलाइन माध्यम से दान चढ़ाने के लिए मंदिर समिति ने बैंक से संबंधित क्यूआर कोड भी जगह-जगह लगा दिया है। मंदिर कमेटी के अनुसार हर साल मंदिर में लगभग 80 से 90 लाख रुपए दान में आते हैं, लेकिन पिछले दो सालों से यह आंकड़ा बेहद कम हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *