11 अक्टूबर को 11 शहरों में रिलीज होगी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म सुपर हीरो भैंसा

रायपुर : समाजिक सन्देश को चलचित्र में उतारते छत्तीसगढ़ी फ़िल्म सुपर हीरो भैंसा 11 अक्टूबर को प्रदेश के 11 शहरों में रिलीज होगी फ़िल्म के निर्माता और नायक पवन गांधी ने बताया कि फ़िल्म पूरी तरह से समाजिक चेतना को जागृत करने वाली है इसमें बाल विवाह का विरोध, विधवा विवाह को प्रोत्साहन, बंधुवा मजदूर प्रताड़ना के खिलाफ आवाज व नक्सलवाद पर कटाक्ष किया गया है फ़िल्म साउथ एक्शन के साथ हिंदी पैटर्न लिया गया है पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोया गया हैं छत्तीसगढ़ी सिनेमा के महानायक रजनीश झांझी भी इस फ़िल्म में नजर आएंगे फ़िल्म में लक्ष्मण मस्तुरिया के जीवन का अंतिम गाना हैं फ़िल्म निर्देशक कैलाश जानवावाला हैं कई बॉलीवुड हस्तियों ने सुपर हीरो भैसा का ट्रेलर देखा और फ़िल्म के लिए अपना शुभकामनाएं दी है 11 शहरों में सुपर हीरो भईसा का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *