- यूपी से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक शराब के नशे से धुत्त पति ने एक पार्टी में अपनी पत्नी को दोस्तों के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति समेत तीन दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
लखनऊ. यूपी के कन्नोज से पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने वाला शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपने घर पर शराब की पार्टी का आयोजन किया जिसमें अपने दोस्तों को बुलाया. पार्टी के दौरान नशे में धुत्त होकर उसी शख्स ने अपनी पत्नी को दोस्तों के हाथों में सौंप दिया. जिसके बाद आरोपी पति के दोस्त उसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकत करने लगे. पीड़ित पत्नी ने तुरंत अपने परिजनों को फोन पर सारी जानकारी दी. मौके पर महिला के परिवार के लोग जब उसके घर पहुंचे तो आरोपी पति ने उनसे भी मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, मामला कन्नोज के सदर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति समेत उसके तीनों दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. महिला का पति और उसके दोस्त फरार हैं जिनकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.