पेट्रोल के बाद डीजल भी अब अधिकतर शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार, अक्टूबर में पेट्रोल 2.80 व डीजल 3.30 रुपये उछला

Petrol-Diesel Price Today : इस अक्टूबर में अगर पिछले सोमवार को छोड़ दिया जाए तो पेट्रोल और डीजल के दाम हर रोज बढ़े हैं। सिर्फ इसी महीने के 11 दिन में पेट्रोल, जहां 2.80 रुपये महंगा हो गया है, वहीं डीजल 3.30 रुपये उछल गया है। आज यानी सोमवार को भी सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी की। पेट्रोल भी 30 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल प्रति लीटर 104.44  व डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

डीजल ने भी बनाया शतक

मुंबई और हैदराबाद के बाद गुजरात की राजधानी गांधीनगर तथा संघ शासित प्रदेश लेह में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। गांधीनगर में अब डीजल 100.63 रुपये प्रति लीटर और लेह में 100.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है। भोपाल, रायपुर और जयपुर जैसी अन्य राज्यों की राजधानियों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है।

राजधानियों में रांची ही राहत में

लगातार मूल्यवृद्धि के बाद अब एक राज्य की राजधानी को छोड़कर अन्य स्थानों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है। देहरादून, चंडीगढ़ और गुवाहाटी भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। सिर्फ रांची एकमात्र राजधानी है, जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से कम है। लगातार पांच दिन से पेट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ रहे हैं। वहीं डीजल कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो रही है।

पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 104.44 93.18
मुंबई 110.38 101
चेन्नई 101.76 97.56
कोलकाता 105.05 96.24
भोपाल 112.96 102.25
रांची 98.89 98.3
बेंगलुरु 108.04 98.85
पटना 107.6 99.68
चंडीगढ़ 100.49 92.86
लखनऊ 101.43 93.57
नोएडा 101.7 93.8

स्रोत: एचपीसीएल

इस समय कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर से 82 डॉलर के पार पहुंच गई है। इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं।   एक ओर कच्चे तेल की मांग बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर इसकी सप्लाई का सही इंतजाम नहीं है। इसी वजह से पिछले सप्ताह अंतिम कारोबारी दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में बाजार डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें करीब ढाई फीसदी चढ़ गई। नवंबर 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जबकि अमेरिकी क्रूड का दाम 80 डॉलर प्रति बैरल के पार गया। सिंगापुर में सुबह ब्रेंट क्रूड  0.52 डॉलर तेज हो कर 82.91 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.67 डॉलर बढ़ कर 80.02 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *