लखीमपुर खीरी की घटना के बाद क्या बघेल राष्ट्रीय स्तर के नेता हो गए? जानिये क्या कह रही है BJP और कांग्रेस

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर अब नई बहस छिड़ गई है. वे राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं या नहीं, क्या उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) घटना से उनका राज्य के साथ-साथ देश में भी कद बढ़ गया है? इस तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस सवाल पर पक्ष और विपक्ष का आमने-सामने हैं. पक्ष का कहना है कि वे तो राष्ट्रीय स्तर के नेता पहले से ही हैं. विपक्ष कहता है कि कद नहीं बढ़ा, किरकिरी जरूर हुई.

 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विशेष विमान को जब लखनऊ में उतरने की अनुमति नहीं मिली, तो उसके बाद भी वे पीछे नहीं हटे. वे दिल्ली गए और इसके बाद वहां से विशेष विमान से लखनऊ गए. हालांकि, इस बार भी उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका और बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद बघेल वहां फर्श पर बैठ गए. उनके फर्श पर बैठते ही पूरे देश की नजर उन पर गई. उस दौरान जिस तरह से उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र को घेरा, वे पूरे देश में चर्चा का केंद्र बन गए. इसके बाद कहा जाने लगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कद राष्ट्रीय स्तर पर और बढ़ गया. उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी एक मुखर आवाज के रूप में उनकी उपस्थिति दर्ज हुई.

बघले ने जनता के मन में जगह बनाई – कांग्रेस

कांग्रेस के राज्यसभा सासंद और राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल का कहना है कि भूपेश बघेल तो पहले से ही राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. हां यह जरूर है कि पूरे देश में और उत्तर प्रदेश की जनता के मन में उन्होंने अपनी मजबूत जगह बनाई. क्या इस मजबूत जगह का फायदा उत्तर प्रदेश के चुनाव में होगा इस पर कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री किसी चुनावी फायदे के लिए लखीमपुर खीरी नहीं जाना चाह रहे थे. वह तो मानवता के लिए जा रहे थे. वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि वो कई राजनीति नहीं करने गए थे.

 

कद नहीं बढ़ा, किरकिरी हुई- बीजेपी

 

वहीं, बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत का कहना है कि भूपेश बघेल एक खास मंशा के तहत गए थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए. उनका कद क्या बढ़ा, बल्कि छत्तीसगढ़ में तो किरकिरी ही हो रही है. न मंत्री संभल रहे हैं और न विधायक.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *