जशपुर हादसा : सीएम भूपेश बघेल बोले- भाजपा नेताओं की मुआवजे पर अलग-अलग मांग, पहले आपस में तय कर लें…

जशपुर. पत्थलगांव हादसे पर अब मुआवजे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. भूपेश सरकार ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. इधर भाजपा ने एक करोड़ मुआवजा राशि की मांग को लेकर आज जशपुर बंद का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की. पत्थलगांव हादसे पर मुआवजा को लेकर राजनीति पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा नेता अलग-अलग मुआवजा राशि की मांग कर रहे हैं. रमन सिंह 50 लाख कहते हैं, नेता प्रतिपक्ष 75 लाख रुपए की मांग कर हैं, कोई एक करोड़ कह रहा है. उन्होंने कहा कि मृतक परिवार को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई रुपयों से नहीं की जा सकती है. ऐसी घटना पर निश्चित रूप से सरकारी सहायता दी जाती है. भाजपा इस पर राजनीति न करे.

मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह से चर्चा के बाद 50 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए और 75 लाख रुपए का मुआवजा मिले. घटना में घायल 4 लोगों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. दूसरी ओर घटनास्थल पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने एसपी को हटाने की मांग की और कहा कि गांजा तस्करी के चलते घटना हुई है. बता दें कि दशहरा के दिन जशपुर के पत्थलगांव में गांजा तस्करों ने कार से धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया. यह सभी लोग स्थानीय दुर्गा पूजा पंडाल से मूर्ति विसर्जन के लिए निकले थे. जुलूस में करीब 150 लोग शामिल थे. इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हुए हैं. इनमें 4 की हालत गंभीर है. तस्कर कार में गांजा भरकर ओडिशा से मध्य प्रदेश के सिंगरौली ले जा रहे थे. घटना के बाद लोगों ने कार में आग लगा दी. मामले में एएसआई के सस्पेंड और टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *