आतंकियों ने बनाया आम नागरिकों को निशाना, जवाबी कार्रवाई में भारतीय सुरक्षाबलों ने 9 मुठभेड़ों में ढेर किए 13 आतंकी

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए अब आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इसके जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ एक्शन तेज कर दिया है. इस बात को पिछले दिनों हुए एनकाउंटर के आंकड़े भी साबित कर रहे हैं. कश्मीर पुलिस इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने शनिवार को बताया कि कुल 9 मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 13 आतंकियों को मार गिराया है. उन्होंने कहा, “हमनें श्रीनगर शहर के पांच में से तीन आतंकियों को 24 घंटे से भी कम समय के अंदर मार गिराया है.” मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आतंकियों द्वारा सिविलियंस की हत्या के बाद सुरक्षाबलों नें 13 आतंकियों को मार गिराया.

इससे पहले शुक्रवार को IG विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar) ने बताया था कि आतंकियों द्वारा सिविलियंस की हत्याओं के बाद सुरक्षाबलों ने 8 एनकाउंटर्स में 11 आतंकियों को मार गिराया. पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने सिविलियंस को अपना निशाना बनाया है. जिसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन में और तेजी दिखाई है.

दरअसल 7 अक्टूबर की सुबह एक अज्ञात शख्स श्रीनगर की ऐतिहासिक ईदगाह के स्कूल में घुस गया था और उसने प्रिंसिपल और एक अन्य शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना के दो दिन पहले लश्कर ए तैयबा से संबंधित एक आतंकी संगठन के आतंकियों ने जाने माने फार्मेसिस्ट समेत तीन लोगों की तीन अलग-अलग घटनाओं में हत्या कर दी थी.

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में उत्तराखंड का रहने वाला एक जवान मुठभेड़ में शहीद हो गया था और एक जेसीओ (junior commissioned officer) गायब हो गया था, इसी के साथ इस हफ्ते आतंकविरोधी मुठभेड़ों में 9 जवान शहीद हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *