दिल्ली: दिल्ली में सब्जी के भाव ऊंचाई छू रहे हैं. अधिकतर सब्जियों के भाव 50 रुपए से ऊपर हैं. कई सब्जियां 100 रुपए से ऊपर पहुंच गई हैं. दिल्ली में टमाटर की कीमत 60 रुपए प्रतिकिलो है. ये हाल सिर्फ दिल्ली का ही नहीं, देश के अन्य हिस्सों का भी है. देश की अधिकतर जगहों पर सब्जी पर महंगाई लोगों को परेशानी में डाल रही है
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जी की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. पेट्रोल डीज़ल की कीमतें बढ़ रही हैं. इसका असर सब्जियों पर भी देखने को मिल रहा है. खेती की लागत बढ़ रही है, साथ ही डीजल लगातार महंगा होने से माल ढुलाई की कीमतें भी बढ़ रही हैं. माल ढुलाई ज्यादा लगेगी तो सब्जी के दाम बढ़ेंगे ही.
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश भी सब्जी पर महंगाई की एक वजह है. कई इलाकों में बारिश हो रही है. कहीं सब्जियां खराब हुईं तो कहीं सप्लाई नहीं हो पाई. इस वजह से बाज़ार की स्थिति बिगड़ी हुई है.