आपका मोबाइल असली है या नकली, ये पहचानने का तरीका बेहद ही आसान है। आप बस एक मैसेज के जरिये यह जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह तरीका डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने निकाला है, जिसकी मदद से लोग आसानी से अपने फोन की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं।
अगर आप भी अपने फोन की पहचान करना चाहते हैं, तो इसके लिए अपने फोन में KYM लिखकर स्पेस दें और उसके बाद 15 डिजिट का आईएमईआई नंबर डालें और मैसेज को 14422 पर सेंड कर दें। आईएमईआई नंबर मोबाइल फोन के बॉक्स पर अंकित होता है।
हालांकि बहुत सारे लोगों को अपने डिवाइस का आईएमईआई नंबर नहीं पता होता है। यह जानने के लिए आपको *#06# डायल करना होगा। आपको आईएमईआई नंबर पता चल जाएगा। फिर एसएमएस भेज दें। इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके फोन से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद होंगी।
आप KYM-Know Your Mobile एप का इस्तेमाल करके भी अपने फोन की जांच कर सकते हैं। इससे आपको अपने फोन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी, लेकिन अगर इस जानकारी में फोन का आईएमईआई नंबर नहीं दिखता है या ब्लॉक लिखा आता है तो समझ जाइए कि आपका फोन नकली है।