दंतेवाड़ा : मेगा लीगल सर्विस कैम्प का किया गया आयोजन

दंतेवाड़ा, 24 अक्टूबर 2021

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देश पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा के द्वारा आज मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन जिला कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति, कार्यपालक अध्यक्ष, एवं अन्य न्यायाधिपतिगण, रजिस्ट्रार जनरल, सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा ई-मोड/ वर्चुअल मोड के द्वारा सुबह करीब 10:30 बजे से 11:30 बजे दंतेवाड़ा के संयुक्त जिला कार्यालय भवन डंकनी सभागृह में मेगा लीगल सर्विस कैम्प का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस लीगल सर्विस कैम्प में उपस्थित सभी जनमानस यू-ट्यूब एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से जुड़े और इस कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी प्राप्त की।

इस लीगल सर्विस कैम्प में जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 150 हितग्राहियों को करीब 43,60,001/-(तिरालीस लाख साठ हजार एक रूपये) राशि का आबंटन किया गया। पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना 2011 के तहत तीन लाख रूपये का वितरण किया गया। मोटर दुर्घटना दावाधिकरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा न्यायालय के द्वारा आज ही पक्षकारों को 12 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। आदिवासी विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक हितग्राही को भौतिक रूप से उपस्थित कराकर राहत राशि एवं सामग्रियों का वितरण किया गया। हल्बी एवं गोंडी भाषा में अनुवादक के द्वारा सभी हितग्राहियों को उनकी स्थानीय बोली में समझाया गया। अंत में कुपोषण मुक्त अभियान के तहत् एक कदम पोषण की ओर कार्यक्रम कठपुतली एवं नाट्य कलामंच के सचिव किरण गोयित्रा के द्वारा कलेक्टर परिसर में ही कठपुतली नृत्य के माध्यम से पोषण आहार विषय के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया और कठपुतली का नृत्य भी दिखाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, अपर जिला न्यायाधीश श्री विनोद देवांगन, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल एवं सचिव श्री संजय सोनी, सभी न्यायाधीशगण पैनल अधिवक्ता पैरालीगल वालिंटियर्स, अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *