इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने को है। टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 स्टेज में आज भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होनी है। आंकड़ों के लिहाज से टीम इंडिया फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में हमेशा ही पड़ोसी मुल्क पर भारी पड़ी है। लेकिन, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान ने पिछले कुछ समय में बड़ी कामयाबी हासिल की है। बाबर आजम, फखर जमां, मोहम्मद हफीज जैसे बल्लेबाजों की हालिया फॉर्म काफी शानदार रही है, पर टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से है। रिजवान का बल्ला इस साल जमकर बोला है और उन्होंने टी-20 में कई बड़े रिकॉर्ड्स को धाराशायी किया है।
बाबर आजम के सलामी जोड़ीदार ने इस साल खेले 17 मैचों की 14 पारियों में 94 की लाजवाब औसत से 752 रन कूटे हैं। इस दौरान उन्होंने 140 के स्ट्राइक रेट से रन तो बटोरे ही हैं, इसके साथ ही एक शतक और 7 अर्धशतक भी ठोके हैं। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में एक साल के अंदर सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को भी रिजवान ने तोड़ा है और वह भारत के खिलाफ भी बल्ले से तबाही मचा सकते हैं। पिछले एक साल में रिजवान पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज में से एक रहे हैं और उन्होंने कप्तान बाबर के साथ मिलकर लगातार टीम को धमाकेदार शुरुआत दी है।
हालांकि, अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो टीम इंडिया इस महामुकाबले में जीत की प्रबल दावेदार नजर आती है। भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक पांच मैच खेले गए हैं और सभी में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है। सिर्फ यही नहीं, बल्कि 50 ओवर के विश्व कप में भी भारतीय टीम ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ खेले गए सभी 7 मैचों को अपने नाम किया है। यानी आंकड़ों के लिहाज से कोहली की सेना का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन विराट बाबर आजम की टीम को हल्के में आंकने की भूल बिलकुल नहीं करना चाहेंगे।