रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के पास एक महीने से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी वाले प्लान मौजूद हैं। हालांकि अगर आप 6 महीने का रिचार्ज चाहते हैं तो Vi की तरफ रुख करना होगा। हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसमें 180 दिनों के लिए डेटा और कॉलिंग के साथ कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं।
Vodafone Idea का 1197 रुपये का प्लान: कंपनी का यह प्लान 180 दिनों के लिए रोज 1.5 जीबी डेटा ऑफर करता है। इस तरह कुल डेटा 270 जीबी बन जाता है। प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं। वोडाफोन-आइडिया के प्लान में OTT बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
ग्राहकों को Vi Movies & TV Classic का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है। इसके अलावा वीकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट का फायदा मिलता है। बिंज ऑल नाइट के जरिए आप हर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर पाते हैं। आइए जानते हैं बाकी कंपनियों के पास इस कीमत का कौन सा प्लान मौजूद है:
Jio का 1299 रुपये का प्लान: जियो के पास 1299 रुपये का प्लान है, जो 336 दिनों की वैलिडिटी तो ऑफर करता है, लेकिन इसमें सिर्फ 24 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 एसएमएस के साथ जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud) का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel का 1498 रुपये का प्लान: एयरटेल का यह प्लान सुविधाओं में जियो जैसा है। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस के साथ विंक म्यूजिक, फ्री हैलोट्यून्स, Prime Video का मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल मिलता है।