दिवाली धमाका! इस सरकारी बैंक ने सस्ता किया होम लोन, ब्याज दर 6.40 फीसदी से शुरू

सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने इस दिवाली घर खरीदने वालों को बंपर ऑफर दिया है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने होम लोन की ब्याज दरों में 0.40 फीसदी की बड़ी कटौती की है. बैंक ने अपने होम लोन पर ब्याज दरों को घटाकर 6.40 फीसदी के सर्वकालिक निचले स्तर पर ला दिया है. पहले यह दर 6.80 फीसदी थी. नई दरें 27 अक्टूबर से लागू होंगी.

बैंक ने कहा, त्योहारी सीजन के दौरान इस पेशकश से ग्राहकों को फायदा होगा क्योंकि हम घर खरीदने की बढ़ती मांग को देखते हैं. इस घटी हुई ब्याज दर के साथ, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की होम लोन दर इंडस्ट्री में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी है.

नए और पुराने ग्राहकों को होगा फायदा

Union Bank of India ने बयान में कहा कि उसके होम लोन पर ब्याज दर अब 6.40 फीसदी से शुरू होगी. यह बैंक के लिए अबतक की सबसे निचली होम लोन दर है. बैंक ने कहा कि नये लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के अलावा अपने मौजूदा लोन को ट्रांसफ करने वाले उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा.

सबसे कम ब्याज दर

होम लोन के लिए 6.40 फीसदी की ब्याज दर सभी बैंकों में सबसे कम है. अभी तक बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया में 6.50 फीसदी ब्याज दर के साथ फेस्टिव सीजन में होम लोन के ऑफर दिए हैं.

ये बैंक भी दे रहे ऑफर

त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ और ग्राहकों के लिए घर खरीद को और अधिक किफायती बनाने के लिए बैंकों ब्याज दरों में कटौती की है. देश के बड़े बैंकों में स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचएसबीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यस बैंक होम लोन पर आकर्षक ऑफर दे रहे हैं. ये सभी बैंक होम लोन की ब्याज दर पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रहे हैं.

एसबीआई ने पहली बार क्रेडिट स्कोर लिंक्ड होम लोन का ऐलान किया है जो 6.70 फीसदी की रेट से दिया जा रहा है. लोन की राशि चाहे जितनी भी हो, ब्याज की दर 6.70 फीसदी ही निर्धारित है. पहले जिन ग्राहकों ने 75 लाख रुपये से ज्यादा होम लोन लिया है उसे 7.15 फीसदी ब्याज देना होता था. अब वही ब्याज 6.70 परसेंट पर आ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *