टीम इंडिया के लिए नासूर बनता जा रहा ये खिलाड़ी, अगले मैच में टीम से बाहर करेंगे कोहली!

दुबई: भारत के लिए T20 World Cup 2021 अभी तक बेहद भयानक साबित हुआ है. भारत को उसके पहले लगातार दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 से लगभग बाहर धकेल दिया है. भारत को अब दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे और वह खुद अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करे, लेकिन इसके बावजूद उसे नेट रनरेट का ध्यान रखना होगा. 3 नवंबर को यानी कल शाम 7:30 बजे से भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले में कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से एक खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं.

टीम इंडिया के लिए नासूर बनता जा रहा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नासूर बनता जा रहा है. इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को मैच हारकर कीमत चुकानी पड़ रही है. वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन कप्तान विराट कोहली का ये फैसला गलत साबित हुआ. वरुण चक्रवर्ती को दोनों मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वरुण चक्रवर्ती की छुट्टी हो सकती है और आर अश्विन को मौका मिल सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बिना कोई विकेट हासिल किये 4 ओवर में 33 रन लुटाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी वरुण चक्रवर्ती ने बिना कोई विकेट हासिल किये 4 ओवर में 23 रन दे दिए.

टीम इंडिया के लिए फिर हार का कारण बन सकते हैं वरुण 

टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक वरुण चक्रवर्ती का घटिया प्रदर्शन देखने को मिला है, जो टीम इंडिया की हार का कारण भी बना. ऐसे में कप्तान विराट कोहली शायद ही वरुण चक्रवर्ती को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका दें. विराट कोहली वरुण चक्रवर्ती को पूरे टूर्नामेंट से बाहर रख सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये दावा किया जा रहा था कि वरुण चक्रवर्ती बहुत बड़े मिस्ट्री स्पिनर हैं, लेकिन अब उनकी पोल खुल चुकी है. ज्यादातर क्रिकेट फैंस इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर चाहते हैं.

वरुण की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है प्लेइंग इलेवन में शामिल

वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन कप्तान विराट कोहली का ये फैसला गलत साबित हुआ. वरुण चक्रवर्ती को दोनों मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वरुण चक्रवर्ती की छुट्टी हो सकती है और आर अश्विन को मौका मिल सकता है. वर्ल्ड कप में अभी तक टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया गया है. भारत के पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि अश्विन को बार-बार बाहर क्यों किया जा रहा है? यह जांच का विषय है. अश्विन हर प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं. वह सबसे सीनियर स्पिनर हैं और उन्हें ही नहीं चुना जा रहा. मेरी समझ में नहीं आ रहा. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी एक भी मैच नहीं खेला. अश्विन को चुना ही क्यों गया फिर यह मेरे लिए रहस्य है.’

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उड़ाया था मजाक

वरुण चक्रवर्ती पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने बड़ा कमेंट करते हुए कहा था कि वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज हर गली में मिल जाते हैं. श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस भी अच्छे गेंदबाज थे, लेकिन वो भी काफी महंगे साबित हुए. सलमान बट्ट ने कहा कि जब वरुण चक्रवर्ती अपनी गेंदबाजी का वीडियो देखेंगे तो वो पाएंगे कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने उन्हें बहुत आसानी से खेला. वो गेंद को बस अंदर और बाहर की ओर ले जा रहे थे. बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल 2021 में 18 विकेट अपने नाम किए थे और उनका इकॉनमी रेट भी 7 रन प्रति ओवर से कम था. सलमान बट्ट ने आगे कहा था कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने वरुण चक्रवर्ती का हाथ देखकर उनकी वैरिएशन समझी और नतीजा पाकिस्तान को जीत मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *