राजधानी में एक अच्छी पहल, दिवाली में पटाखों से झुलसे लोगों का निशुल्क उपचार करेंगे डा. कालडा

रायपुर। दिवाली मे चिकित्सकों की अनुपलब्धता व मरीजों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए कालडा प्लास्टिक कॉस्मेटिक एवं बर्न सेंटर के संचालक तथा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जन डा. सुनील कालडा ने दिवाली में पटाखों से जलने पर 2 दिन निशुल्क प्राथमिक उपचार व सलाह की व्यवस्था पचपेड़ीनाका धमतरी रोड कलर्स माल के पास व जीई रोड राजकुमार कॉलेज के सामने स्थित अस्पताल में की है। डा. कालडा ने आम जनता से अपील की है कि दिवाली में पटाखों को लापरवाही से न जलाएं, बल्कि अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें। पटाखे चलाते समय पर्याप्त दूरी व सावधानी रखें। पटाखा बनाने मे गंधक, पोटाश, कोयला, कंकड़, सुतली, कपड़े एवं कागज का उपयोग होता है और यदि पटाखे से जल जाते हैं तो जलने के तुरंत बाद जले हुए स्थान पर पानी डाल दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *